करेंट लगने से 12 साल के बच्चे की मौत
पन्ना। करेंट लगने से 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि खेत के बगल में नाला से पानी लाने के लिए मोटर पंप लगाया गया था, जिसमें अखिलेश केवट पिता बृजगोपाल कंडेनसर लगा रहा था, तभी अचानक उसे जोरदार करेंट लग गया।
घटना के बाद परिजन तत्काल उसे अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही अजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।