अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

होटल में चल रहा था देह व्यापार, महिला सरगना समेत 12 गिरफ्तार

होटल में चल रहा था देह व्यापार, महिला सरगना समेत 12 गिरफ्तार

पुरी. पुरी के तालाबानिया इलाके में वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में रैकेट की महिला सरगना रंजुलता दास भी शामिल है

यह गिरोह एक होटल से जबरन वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था. जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को एक लापता नाबालिग लड़की की तलाश के दौरान इस देह व्यापार का पता चला. उस लड़की को दो अन्य नाबालिग लड़कियों के साथ वेश्यावृत्ति के अड्डे से बचाया गया.

 

उक्त लड़की 12 जनवरी से लापता थी. उसकी मां ने 18 फरवरी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई और अंततः रैकेट का भंडाफोड़ किया.

गिरफ्तार किए गए लोगों पर POCSO अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें 120(3), 376(2)(n), 376(2)(f), 370(5) और 366(A) शामिल हैं. जिस होटल से यह रैकेट संचालित हो रहा था, उसकी भी जांच की जा रही है. (Sex Racket Busted)

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV