अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

11kv लाइन करीब 2 कि.मी. के विद्युत तार हुए चोरी, चोरों ने 11 पोल तोड़कर 26 गाले के तार चुराए,125 से अधिक किसानों के खेतों पर बिजली आपूर्ति हुई ठप, विद्युत विभाग को 6 लाख से अधिक का नुकसान,थाने पर आवेदन देकर की जांच की

WhatsApp Group Join Now

11kv लाइन करीब 2 कि.मी. के विद्युत तार हुए चोरी, चोरों ने 11 पोल तोड़कर 26 गाले के तार चुराए,125 से अधिक किसानों के खेतों पर बिजली आपूर्ति हुई ठप, विद्युत विभाग को 6 लाख से अधिक का नुकसान,थाने पर आवेदन देकर की जांच की

[ शैलेंद्र जोशी ]

धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा से कठोड़िया रोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने 11kv लाइन करीब 2 किलोमीटर के विद्युत तार चुरा लिए है। बदमाशों ने बड़ी ही शातिर तरीके से 11 पोल तोड़कर 26 गाले के तार चुरा ले गए जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। तार चोरी होने की घटना के बाद करीब 125 किसानों के खेतों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। इधर चार दिन पूर्व भी तलवाड़ा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा बिजली के तार चोरी करने की वारदात की थी

लगातार सप्ताह में दूसरी बार विद्युत मंडल के तार चोरी होने की वारदात हुई है । इधर विभाग द्वारा इस मामले में टीम गठित कर दी है। चोरों ने एक नया तरीका निकाला है जिसमें बड़ी आसानी से बड़े-बड़े बिजली के पोलो को भी तोड़कर नीचे गिरा देते हैं और ट्रांसफार्मर व बिजली के खंभे के बीच तार काटकर ले जाते हैं

आपको बता दे की, एल्यूमीनियम तार व ट्रांसफार्मर का ऑयल चोरी की घटनाएं अत्यधिक बढ़ी हैं जिसमें पिछले दिनों में ग्राम देलमी नए बायपास रोड व देदला ग्रिड के पास में भी ऐसे ही चोरी की घटनाएं घटित हुई । बगड़ी विद्युत मंडल के कनिष्ठ यात्री सुभाष कुशवाहा ने, पूरे मामले को लेकर नालछा थाने पर आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पूरा मामले की जांच की जा रही है जल्द ही चोरों को भी पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे

बाइट/सुभाष कुशवाह कनिष्ठयंत्री विद्युत विभाग,

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment