अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

10 कालरी कर्मचारी एचएमएस में शामिल श्रीकांत शुक्ला ने शाल श्रीफल से किया स्वागत

10 कालरी कर्मचारी एचएमएस में शामिल

श्रीकांत शुक्ला ने शाल श्रीफल से किया स्वागत

जमुनाकोतमा आज कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला के आवास में जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी खदानों के 10 कर्मचारी एचएमएस की सदस्यता ग्रहण किया जिसके खुशी में एचएमएस परिवार उन्हें हार्दिक दिल से बधाई देता है और आश्वासन दिया है कि मजदूरों की जो भी न्यायिक समस्याएं होंगी उनको लगातार संघर्ष करते हुए न्याय दिलाया जाए जिसमें की सभी यूनिट के अध्यक्ष एवं सचिवों ने उन्हें बधाई दी है शुभकामनाएं प्रेषित की
इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते रहे
संघर्षशील,जुझारू,मिलनसार एवं हम सबके लोकप्रिय नेता परम श्रीकांत शुक्ला के नेतृत्व में पुनः एकबार काफी संख्या में कामगार साथी को. म. सभा एचएमएस पर भरोसा जताते हुए श्री शुक्ला के निज निवास पर श्री शुक्ला के हाथों सदस्यता ग्रहण किए इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित हुए सभी नवागत सदस्यों को शुक्ला जी द्वारा तिलक लगाकर माल्यार्पण कर पार्टी के सिपाही के तौर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराए तथा सभी पदाधिकारियों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे से के साथ नवागत सदस्यों का स्वागत किया गया। सभी सदस्यों का दिल से स्वागत अभिनंदन

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV