अमरकंटक के सोनमूड़ा व कपिलधारा में निर्मित केंटीलीवर ब्यू प्वाइंट में एक बार में 05 व्यक्ति को मिलेगा प्रवेश
सुरक्षा को दृष्टिगत रख कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
अनूपपुर 25 फरवरी 2025/ पवित्र नगरी अमरकंटक अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रसाद योजनांतर्गत सोनमूड़ा तथा कपिलधारा में केंटीलीवर ग्लास ब्यू प्वाइंट निर्मित किया गया है। ग्लास ब्यू प्वाइंट की वजन क्षमता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि एक बार में 05 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री हर्षल पंचोली ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत केंटीलीवर ग्लास ब्यू प्वाइंट के सुचारू संचालन हेतु टिकट सिस्टम के माध्यम से नगर परिषद अमरकंटक को अधिकृत करते हुए नगर परिषद अमरकंटक को टिकट सिस्टम का सुचारू संचालन करने एवं व्यू प्वाइंट पर समस्त सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि पर्यटन के दृष्टिकोण से वजन क्षमता/संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद अमरकंटक संचालन हेतु उत्तरदायी होंगे। इस संबंध में दृष्टिगोचर स्थल पर बकायदा चेतावनी/क्षमता के बारे में साईनेज भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जनसामान्य से भी सुरक्षा के दृष्टिगत अपेक्षा की गई है कि केंटीलीवर ग्लास ब्यू प्वाइंट में एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति प्रवेश न करें।