रेत का अवैध परिवहन करने पर 03 वाहन जब्त
अनूपपुर 20 मई 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन में खनिज विभाग अनूपपुर द्वारा आज बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर 03 वाहन ट्रेक्टरमय ट्राली को जब्त किया गया।
जिनमें वाहन क्रमांक एमपी 18 एबी 6233, एमपी 54 एए 1366 तथा वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएम 6268 जब्त कर वाहन स्वामियों के विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया गया है।