खनिज रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर 03 वाहन किए गए जब्त
अनूपपुर 10 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु खनिज विभाग द्वारा आज तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बम्हनी तथा लोहासुर क्षेत्र अतर्गत 02 वाहन जिनके ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक
एमपी18एए8256 तथा एमपी18एए5337 को खनिज रेत अवैध उत्खनन करते हुए जब्त किया गया। साथ ही एक वाहन थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगडुमरा से खनिज रेत अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पाये जाने पर जब्त किया गया। जब्तशुदा वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध खनिज के अवैध परिवहन पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किया गया।
इस प्रकार खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा 01 जून 2025 से 10 जून 2025 तक कुल 16 वाहनों को जब्त किया गया है तथा प्रकरण दर्ज किया जाकर न्यायालय कलेक्टर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया है।