जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी पात्र-अपात्र की सूची के विरुद्ध दावा आपत्ति 28 फरवरी तक किए जा सकते हैं प्रस्तुत
अनूपपुर 17 फरवरी 2025/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र अनूपपुर के सफल संचालन हेतु पूर्व सत्र 2023-24 के कार्यालयीन विज्ञप्ति दिनांक 31 अगस्त 2023 द्वारा संविदा आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया था, जिसमें आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एवं सारणीकरण किया गया, जिसमें अटेंडर, प्यून, मैसेंजर एवं चौकीदार पद में कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम ग्रेड में होने के कारण पात्र-अपात्र सूची जारी करने में कठिनाई हुई, जिसके संबंध में समिति की अनुशंसा उपरांत संचालनालय से मार्गदर्शन आधार पर पात्र-अपात्र सूची तैयार कर ली गई है।
उपरोक्त के अतिरिक्त शेष पदों हेतु सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र अनूपपुर के सफल संचालन हेतु कार्यालयीन विज्ञप्ति दिनांक 19 सितम्बर 2024 द्वारा संविदा आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी विज्ञप्ति में अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के स्क्रूटनी एवं सारणीकरण पश्चात् पदवार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत (अंक पद्धति) के आधार पर समिति की अनुशंसा उपरांत मल्टीपर्पज रिहेब्लीटेशन वर्कर, ट्रांस डिसीप्लीनरी स्पेशल एडुकेटर (एमआर) एवं वेकेश्नल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिसटेंट पदों हेतु प्रारंभिक पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है एवं पद क्लीनिकल मनोचिकित्सक/पुर्नवास मनोचिकित्सक एवं सीनियर प्रोर्थेटिस्ट/आर्थाटिस्ट में कोई भी अभ्यर्थी पात्र नही पाया गया है एवं पद हियरिंग असिस्टेंट जूनियर स्पीच थेरपिस्ट (इयर मोल्ड टेक्नीशियन) एवं सीनियर स्पीच थेरपिस्ट/ऑडियोलॉजिस्ट में कोई भी आवेदन प्राप्त नही हुए हैं।
उपरोक्तानुसार जारी पात्र-अपात्र की सूची में किसी भी अभ्यर्थी को आपत्ति हो, तो दावा आपत्ति कार्यालयीन समय पर 28 फरवरी 2025 तक कार्यालय उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।